मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने विन्ध्य कारीडोर एवं नवरात्र मेला के तैयारियो का लिया जायजा
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज विन्ध्याचल पहुचकर निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर कार्य के प्रगति एवं आगामी 25/26 सितम्बर 2022 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले नवरात्र मेला के तैयारियो के कार्यो का भ्रमण कर निरीक्षण किया , जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि नवरात्र मेला में भारी संख्या में श्रद्धालुओ के आगमन को देखते हुए मन्दिर के चारो तरफ परिक्रमा पथ बनाया जाय , उन्होने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करे कि बारिश होने के पश्चात भी फिसलन न होने पाये , जिलाधिकारी ने कहा कि परिक्रमा पथ पर बनाये जा रहे समस्त पिलर के पास गढ्ढो को भर दिय जाय तथा पिलर में निर्माण हेतु निकाल गये सरिया आदि पर मोटी बरसाती लगाकर बांध दिया जाए , ताकि कोई दर्शनार्थी के चोटिल होने की आशंका न रहें , पक्का घाट मार्ग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्धारित मार्ग की पूरी चैड़ाई को समतल बनाया जाय , उन्होने कहा कि मार्गो पर किसी दुकानदार के द्वारा दुकान बढ़ाकर न लगाया जाय , सभी दुकानदारो को पहले से ही जागरूक करते हुये सचेत कर दिया जाय , पक्का घाट के दोनो तरफ गंगा के किनारे प्रत्येक घाटो पर आवागमन हेतु रास्ता को सही किया जाय , साथ ही घाटो पर मजबूत बैरीकेटिंग तथा गंगा नदी में भी बैरीकेटिंग लगायी जाय, ताकि यात्री गहरे पानी में स्नान के लिये न जाये , निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट मेला मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के द्वारा मेला के तैयारियो के बारे में जिलाधिकारी को तैयारियों की विस्तृत जानकारी दिया गया ,