मिर्ज़ापुर जिगना व कोतवाली कटरा पुलिस ने फरार चार वारंटियों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद के थाना जिगना व थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने फरार चल रहर चार वारंटियों को उनके घर से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने वारंटी चन्दन शाहू पुत्र जयनाथ निवसी मुकेरी बाजार थाना कोतवाली कटरा को उसके घर से गिरफ्तार किया , तो वही थाना जिगना पुलिस फरार चल रहे तीन वारण्टी 1.समर बहादुर , 2 शम्भू पुत्रगण विश्वनाथ , 3. नन्दलाल पुत्र श्री निवासी नेवुरावाम सिंह थाना जिगना को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ,