मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र में शादी समारोह आर्केस्ट्रा में फायरिंग करने वाला असलहा सहित गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र में बीते दिनों एक शादी समारोह में आर्केस्ट्रा पार्टी के साथ स्टेज पर डांस के दौरान एक युवक द्वारा स्टेज पर ही हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा था , जिसको पुलिस ने संज्ञान लेते हुए हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को असलहा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , हम आपको बता दे बीते 22 मई को थाना जिगना क्षेत्र के ग्राम नेगुराबान सिंह में शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में नर्तकी एवं दर्शकदीर्घा में युवक द्वारा स्टेज पर ही फायरिंग करते सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल हुआ था , थाना जिगना पुलिस ने वीडियो को संज्ञान लेते हुए अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 352, 307 भा0द0वि0 में मामला दर्ज कर युवक को तलाशने में जुट गई थी , मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से प्रकाश में आये अभियुक्त आशीष कुमार बिन्द पुत्र जयराम बिन्द निवासी नेगुराबान सिंह थाना जिगना को गिरफ्तार कर लिया , अभियुक्तों के कब्जे से एके गन बरामद कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेजा गया ,