मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र में पति पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद बना दोनो की मौत की वजह
मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र के ग्राम बघेरा कला के रहने वाले एक परिवार में पति व पत्नी के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि आखिरकार दोनो को मौत की मुंह तक खिंचकर ले गया , दरसल जिगना क्षेत्र के ग्राम बघेरा कला के रहने वाले दीपक उम्र 24 वर्ष और उनकी पत्नी हीरावती उम्र 22 वर्ष के बीच किसी घरेलू कलह की वजह से विवाद हुआ , तो दीपक ग्राम तुलापुर में आकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया , ये सुनते ही उसकी पत्नी हीरावती उम्र 22 वर्ष अपने पति को बचाने के दौरान वो भी ट्रेन की चपेट में आ गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी , सूचना मिलने पर मौके पर पहुची थाना जिगना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हीरावती को मण्डलीय चिकित्सालय भिजवाया , जहां इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गयी , पुलिस ने दोनो मृत पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है ,