मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र में आशिक ने ही ब्लेड से गला काटकर किया था माशूका की हत्या
मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव गंगा नदी के किनारे कल मिले 18 वर्षीय युवती के शव का पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने खुलासा करते हुए , हर राज से पर्दा उठा दिया , पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से 12 घंटे में ही खुलासा करते हुए बताया कि लड़की के आशिक ने ही ब्लेड से उसका गला काटकर हत्या किया था , प्रेग्नेंट हो चुकी प्रेमिका जब अपने प्रेमी पर शादी करने का लगातार दबाव बनाने लगी , तो आशिक परेशान हो गया , उसको गंगा किनारे बुलाकर पहले तो उसका गला दबाकर उसे मारा फिर ब्लैड से उसके गर्दन को काटकर पूरी तरह से मौत के आगोश में सुला दिया , दरसल 8 दिसम्बर यानी कल थाना जिगना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव में गंगा नदी के किनारे एक युवती का शव मिला था , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा सहित पुलिस के अन्य अधिकारी फॉरेंसिक टीम , डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया था , अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस , एसओजी व थाना जिगना की पुलिस टीमें गठित कर जांच शुरू होते ही इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के आधार पर 12 घण्टे के अन्दर ही कातिल पुलिस गिरफ्त में आ गया , अभियुक्त विकास निषाद पुत्र शिव कुमार निषाद निवासी मिश्रपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , गिरफ्तार अभियुक्त विकास निषाद ने पूछताछ में बताया गया कि उसका प्रेम सम्बन्ध था , युवती गर्भवती हो गयी थी , उसे गर्भपात के लिए दवा दिया , वो दवा न लेकर शादी का दबाव बनाने लगी , मिलने के बहाने गंगा किनारे बुलाया गला दबाकर हत्या कर दिया फिर गले को ब्लेड से काट दिया ,