मिर्ज़ापुर जल्लाद माँ ने परिवारिक कलह के चलते अपने तीन मासूम बच्चों को कुएं में फेंका
मिर्ज़ापुर थाना संतनगर क्षेत्र के ग्राम पजरा में एक जल्लाद माँ ने घर के परिवारिक कलह के चलते अपने तीन मासूम बच्चों को आज सुबह कुएं में फेंक दिया , परिवारिक कलह के चलते जल्लाद माँ ने अपने तीनो मासूम बच्चों के दर्दनाक मौत की वजह बन गयी , मामला थाना संतनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पजरा के रहने वाले अमरजीत कोल पुत्र श्यामधर के तीन बच्चे 1- आकाश उम्र 08 वर्ष, 2- कृति उम्र 02 वर्ष व 3- अनु उम्र 01 वर्ष को अमरजीत की पत्नी तीनो बच्चों की जल्लाद माँ ने ले-जाकर अपने ही बच्चों को कुएं में फेंक दिया , तीनो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी , सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी सहित थाना संतनगर पुलिस मौके पर पहुचकर तीनो बच्चों के शव को कुएं से बाहर निकलवाया , कृति व अनु के शव तो तत्काल मिल गए थे , आकाश का शव काफी खोजबीन के बाद कुएं से बाहर निकाला गया , पुलिस द्वारा बताया गया कि अमरजीत की पत्नी चन्दा अपने तीनों बच्चों के साथ रहती थी , परिवारिक कलह के चलते उसने ऐसा किया , पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा किया जा रहा है ,