मिर्ज़ापुर जमीन के लिए एक भाई ने दूसरे भाई को मृत घोषित कर उसकी जमीन हड़पने में हुआ गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र में एक भाई ने अपने दूसरे भाई की जमीन को हड़पने के लिए मृत घोषित किया , भाई की जमीन हड़पने के आरोप में आज पुलिस ने लालची भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , दरसल पूरा मामला थाना पड़री क्षेत्र का है , आरोपी भाई कन्हैया लाल पुत्र स्व0 राम अधार निवासी शीतला माता मन्दिर चोपन रोड ओबरा में रहता है , उसका हालपता ग्राम कनौरा थाना पड़री वह अपने भाई की जमीन के हिस्से को हड़पने के लिए अपने भाई को मृत घोषित कर बकायदा उसका मृत प्रमाणपत्र बनवाकर उसकी जमीन को हड़प लिया था , शिकायत करता के आधार पर जब पुलिस ने जांच किया तो सारे मामले का खुलासा हो गया , पुलिस ने आरोपी भाई कन्हैया लाल को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ,