मिर्ज़ापुर जमीनी विवाद में दो पक्षो में मारपीट गोली चलने से एक कि मौत दर्जन भर घायल
मिर्ज़ापुर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अघौली में आज जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हो गयी , एक पक्ष की ओर से गोली चलने से एक व्यक्ति कि मौत हो गयी , मारपीट में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए है , जिनमें से कुछ का इलाज जिला मंडलीय अस्पताल में हो रहा है , तो कुछ घायल की हालत को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है , गांव में दोनो पक्षो के तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है , जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के अघौली गांव में फो पट्टीदारों के बीच पुराना जमीनी विवाद चल रहा था , आज एक पक्ष द्वारा विवादित जमीन पर कूड़ा फेकने को लेकर दोनो पक्ष में विवाद हो गया , मामूली कहा सुनी पर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षो में जमकर मारपीट हुई , उसी दरम्यान एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दिया गया , जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए , जब कि जमीनी विवाद का मामला एसडीएम कोर्ट में चल रहा है ,