मिर्ज़ापुर जमालपुर क्षेत्र में हत्या की नीयत से व्यक्ति का अपहरण करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना जमालपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति का हत्या के इरादे से उसका अपहरण करने ने वाले दो आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार थाना जमालपुर में 04 मार्च को सुनील कुमार पुत्र रामनरायन सिंह निवासी हर्दिसहजनी थाना जमालपुर ने अपने भाई की गुमशुदगी के सम्बन्ध में तहरीर दिया था, पुलिस ने धारा 140(1) बीएनएस पंजीकृत कर इलेक्ट्रानिक, भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए आज मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी 1. अभिषेक पाण्डेय पुत्र अमित पाण्डेय निवासी हर्दीसहजनी थाना जमालपुर व 2. आदित्य पटेल उर्फ आदि पुत्र छेदीलाल निवासी डेढ़ौना थाना अदलहाट को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा ,