मिर्ज़ापुर जनपद में फरार पांच वारण्टी गिरफ्तार 33 व्यक्तियों का शान्ति भंग में चालान
मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे पांच वारंटियों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया, तो वही दूसरी तरफ 33 व्यक्तियों का अलग अलग थानों पर शान्ति भंग में चालान किया गया, थाना कोतवाली देहात पुलिस ने फरार चल रहे पांच वारण्टी 1, अंगुर पुत्र कन्हैयालाल निवासी नगरवा थाना कोतवाली देहात, 2. शमशुदीन पुत्र मौफा, 3. सराजु मुसलमानु पुत्र गयासुद्दीन निवासीगण चितावनपुर थाना कोतवाली देहात, 4. रसीले उर्फ सरवन पुत्र धन्नजय माली निवासी बढौली थाना कोतवाली देहात व 5. जमुना प्रसाद मौर्या पुत्र बाबुलाल मौर्या निवासी बरकछा खुर्द थाना कोतवाली देहात को घर से गिरफ्तार किया, तो वही थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा एक फरार वारण्टी प्रमोद यादव पुत्र ताड़क निवासी बोदा खुर्द थाना संतनगर को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार छवो वारंटियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, तो वही जनपद में कानून व शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनपद के अलग अलग थानों पर 33 व्यक्तियों का चालान किया गया, जिसमे थाना कोतवाली शहर में 04, थाना विन्ध्याचल में 03, थाना पड़री में 03, थाना चुनार में 05, थाना अदलहाट में 10, थाना लालगंज में 05, थाना सन्तनगर में 01, थाना ड्रमण्डगंज में 01, थाना अहरौरा में 10 जनपद में कुल 33 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता धारा 170/126/135 में चालान किया गया,