मिर्ज़ापुर जनपद में फरार छः वारण्टी गिरफ्तार 16 का शान्ति भंग में चालान
मिर्ज़ापुर जनपद में फरार छः वारण्टी गिरफ्तार 16 व्यक्तियों का शान्ति भंग में चालान किया गया, थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 03 फरार वारण्टी 1. सल्लाउद्दी उर्फ सकाहू पुत्र निज्जामुद्दी निवासी चितावनपुर थाना कोतवाली देहात व 2. कमला पुत्र हिंगू निवासी विजयपुरा थाना कोतवाली देहात 3. कलन पुत्र सईद निवासी चितावनपुर थाना कोतवाली देहात को घर से गिरफ्तार किया, थाना सन्तनगर क्षेत्र के दो फरार वारण्टी 1.अर्जुन पुत्र काशी 2. ज्ञानदास पुत्र हरिचरण निवासीगण सरसवा थाना संतनगर को गिरफ्तार किया, तो वही थाना राजगढ़ पुलिस भी एक वारण्टी 1. आशीष गौड़ पुत्र हनुमान निवासी डढ़िया थाना राजगढ़ को घर से गिरफ्तार किया, पुलिस ने सभी वारंटियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, तो वही जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता अन्तर्गत धारा 170/126/135 में 16 व्यक्तियों का चालान किया गया, जिसमे थाना कोतवाली कटरा में 01, थाना विन्ध्याचल में 02, थाना कोतवाली देहात मे 01, थाना पड़री में 01, थाना चिल्ह में 01, थाना हलिया में 02, थाना जिगना में 02, थाना चुनार में 02, थाना अहरौरा में 02, थाना मड़िहान में 02 कुल 16 व्यक्तियों का धारा 170/126/135 में चालान किया गया ,