मिर्ज़ापुर जनपद में ईद मिलाद उन नबी का जश्म बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया
मिर्ज़ापुर जनपद में हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश पर ईद मिलाद उन नबी का जश्म बड़े ही धूम-धाम के साथ जनपद के अलग अलग क्षेत्रो में मनाया गया , जनपद के कई मुस्लिम कमेटी के तरफ से सड़को पर शानदार लाइटिंग कर जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया , जिसमें हजारों मुस्लिम समाज के लोगो के साथ भारी संख्या में बच्चे भी शामिल हुए , जुलूसे मोहम्मदी विभिन्न मुहल्लों से होते हुए आगे बढ़ता रहा , हर कोई मोहम्मद साहब की शान में अपने कलाम को पढ़ते हुए चलते रहे , जुलूसे मोहम्मदी मे ऊट , घोडे पर सवार लोग अलग अलग वेशभूषा में लोगो को आकर्षित करते हुए आगे बढ़ रहे थे , कही कही हाथी पर सवार लोग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लहराते आगे बढ़ते रहे , मुहम्मद साहब के याद मे जगह जगह नात और कलाम पढ़ा गया साथ ही लोगो से आह्वान किया गया कि मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चले , हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश पर समाज के हर वर्ग के लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आए , जुलूस के माध्यम से लोगों को पैगाम दिया गया गया कि भाई चारे के साथ रहे , भारत देश में हर मजहब के लोगो को प्यारे नबी उन करीम हजरत मोहम्मद साहब ने भी आपस में मिलजुल कर रहने का पैगाम दिया करते थे ,