मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने अलग अलग थानों से फरार चल रहे 6 वारंटियों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने आज अलग अलग थाना क्षेत्र से फरार चल रहे 7 वारंटियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस फरार चल रहे 3 वारण्टी 1.प्रहलाद पुत्र श्रीचन्द निवासी शिवपुर थाना विन्ध्याचल 2.संजय यादव पुत्र रक्षाराम यादव निवासी गौसाई का पुरवा थाना विन्ध्याचल 3.विक्की पुत्र स्व. आनन्द निवासी अमरावती चौराहा थाना विन्ध्याचल को उनके घर से गिरफ्तार किया , तो वही थाना ड्रमण्डगंज पुलिस ने भी 3 वारण्टी 1. छोटेलाल पुत्र ललई केशरवानी 2. सुकरू प्रसाद पुत्र हरिदास 3. रामचन्द्र पाल पुत्र स्व. लालमनि पाल निवासीगण बबुरा कला थाना ड्रमण्डगंज को उनके घर से गिरफ्तार कर सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया ,