मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने अलग अलग थानों से फरार चल रहे 5 वारंटियों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने आज अलग अलग थाना क्षेत्र से फरार चल रहे 5 वारंटियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , थाना कोतवाली शहर पुलिस ने फरार चल रहे वारण्टी रोशन अली पुत्र स्व0 रशीद निवासी रमईपट्टी थाना कोतवाली शहर को उसके घर से गिरफ्तार किया , तो वही थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने भी 3 फरार वारण्टी 1.विवेक श्रीवास्तव पुत्र कामेश्वरनाथ श्रीवास्तव निवासी हाईड्रिल कॉलोनी थाना कोतवाली , 2.प्रदीप सोनी , 3. राजीव सोनी पुत्रगण रामसजीवन सोनी निवासी गणेशगंज थाना कोतवाली कटरा को उनके घर से गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया , थाना चुनार पुलिस भी वारण्टी शिवबली सोनकर पुत्र कालीचरन उर्फ बाबा निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार को उसके घर से गिरफ्तार कर सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया ,