मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने अलग अलग थानों से फरार चल रहे 23 वारंटियों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र से आज फरार चल रहे 23 वारंटियों को आज गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा वारंटी 1. सुनील उर्फ शनि पुत्र नान्हू निवासी डंगहर , 2. दीपचन्द्र सोनी पुत्र स्व0 रधुनाथ सोनी निवासी गणेशगंज , 3. शंकर गुप्ता पुत्र स्व0 बल्लू प्रसाद गुप्ता निवासी गणेशगंज को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ,थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा वारंटी केवला पुत्र पन्नालाल निवासी अरगजा पाण्डेयपुर थाना विन्ध्याचल को उसके घर से गिरफ्तार किया , थाना चील्ह पुलिस द्वारा वारंटी कृपाशंकर पुत्र स्व0देवी गौड निवासी महंगीपुर थाना चील्ह घर से गिरफ्तार थाना लालगंज पुलिस द्वारा वारंटी मोटे उर्फ मोटू पुत्र भगवानदास निवासी राजापुर थाना लालगज घर से गिरफ्तार , थाना हलिया पुलिस द्वारा वारंटी सूर्यप्रकाश पुत्र राजमनी निवासी राजपुर थाना हलिया को उसके घर से गिरफ्तार किया , थाना जिगना पुलिस द्वारा वारंटी 1.ताडकेश्वर उर्फ पप्पू पुत्र मोतीलाल, 2.राजेश पुत्र सूबेदार, 3.सूबेदार पुत्र गुलाब निवासीगण कोलेपुर थाना जिगना 4.रमेश दूबे पुत्र रघुनाथ दूबे निवासी हरगढ़ थाना जिगना 5.विश्राम पुत्र सेबुलाल निवासी चेहरा थाना जिगना सभी को उनके घर से गिरफ्तार किया , थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा वारंटी 1.किनवुदे पुत्र बृजलाल, 2, बब्लू पुत्र बृजलाल, 3.बकोरी पुत्र श्यामलाल निवासीगण ढेढ़ी थाना ड्रमण्डगंज को गिरफ्तार किया , थाना चुनार द्वारा वारंटी विनीत सिंह पुत्र जोगिन्दर सिंह निवासी नुआव थाना चुनार तो वही थाना अदलहाट पुलिस ने वारंटी गुलाब सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी पचेंगढ़ा थाना अदलहाट और थाना जमालपुर पुलिस द्वारा वारंटी 1.कैलाश बियार पुत्र राजनाथ उर्फ नाथे, 2.इंदल बियार पुत्र कैलाश बियार 3.परदेशी पुत्र हीरालाल 4.मुन्ना पुत्र पखण्डू , 5.शमशेर पुत्र दुल्ला निवासीगण पिड़खिर थाना जमालपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया , थाना मड़िहान पुलिस द्वारा वारंटी विजय यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी कुन्दरूफ थाना मड़िहान को उसके घर से गिरफ्तार किया , गिरफ्तार सभी वारंटियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ,