मिर्ज़ापुर जनपद के विभिन्न थानों से फरार चल रहे 12 वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद के विभिन्न थानों से फरार चल रहे 12 वारंटियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया , थाना कोतवाली देहात पुलिस ने वारण्टी ओमप्रकाश पुत्र रामअवतार निवासी नेवढ़िया को उसके घर से गिरफ्तार किया , तो वही थाना ड्रमण्डगंज पुलिस ने भी फरार चल रहे दो वारण्टी 1.राजकुमार उर्फ झल्लर सिंह पुत्र लालता सिंह , 2.भूलन सिंह पुत्र लालता सिंह निवासीगण चन्द्रगणमुडेल थाना ड्रमण्डगंज को गिरफ्तार किया , थाना सन्तनगर पुलिस ने एक वारण्टी भीम कोल पुत्र खेलाड़ी को उसके घर से गिरफ्तार किया , थाना मड़िहान पुलिस चार फरार वारण्टी 1.शीला पत्नी रामउजागिर , 2.मनोज व 3.सनोज पुत्रगण जगदीश , 4.विजेन्द्र कुमार मदनवाल पुत्र स्व0आशाराम को घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , थाना राजगढ़ पुलिस भी चार फरार वारण्टी 1.कैलाश पुत्र सहदेव , 2.दिनेश कुमार कोल पुत्र स्व0डंगर कोल , 3.परमहंस पुत्र भगवान कोल , 4.तेजा कोल पुत्र दौलत कोल को घर से गिरफ्तार कर सभी फरार 12 वारंटियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया ,