मिर्ज़ापुर जनपद के लोकप्रिय विधायक लाव लश्कर के साथ शादी समारोह सहित दुखद परिजनों से मिले
मिर्ज़ापुर जनपद के लोकप्रिय पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कर अपने पूरे लाव लश्कर के साथ कई शादी समारोह सहित दुखद परिजनों के निवास पर पहुंचकर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे, विधायक जी ग्राम एवं पोस्ट पहाड़ी मर कृपाशंकर तिवारी एडवोकेट के निवास कजरहवा पोखरा ब्रह्मपुरी कॉलोनी पर जाकर उनकी माता के निधन की तेरहवीं में शामिल होकर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित की, वहाँ से ग्राम अनिरुद्धपुर पश्चिमपट्टी, पखवैया मे जिला सहकारी बैंक के उपसभापति अमित कुमार सिंह के यहां शादी कार्यक्रम मे शामिल हुए, उसके बाद दीप नगर कॉलोनी पांडेयपुर के रहने वाले जयशंकर तिवारी के पुत्र के तिलक में शामिल होने शुभांजली पैलेस बरौधा कचार पहुंचे, छानबे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उसरी पांडेय के श्याम सुंदर दुबे के पुत्र का रिंग सेरेमनी कार्यक्रम मे माँ तारा लान मे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचकर आशीर्वाद दिया ,