मिर्ज़ापुर जनपद के लोकप्रिय मड़िहान विधायक के जन्मदिन को क्षेत्रवासियों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया
मिर्ज़ापुर जनपद के लोकप्रिय पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के जन्मदिन को आज उनके विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों ने कई गांव में बहुत बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया, उनके जन्मदिन को मनाने का कार्यक्रम मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरदीमिश्र व ग्राम गुलालपुर मे ग्रामीणों द्वारा आयोजित किया गया, हम आपको बता दे कि इन दिनों पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली व लखनऊ के दौरे पर है, वह अपने 56वें जन्मदिवस पर दिल्ली में थे, जहा पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने उनके जन्मदिवस पर उन्हें अंगवस्त भेंट कर बधाई दिया था, आज उनके विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों में बड़े ही धूमधाम से विधायक जी के जन्मदिन को मनाया, अपने विधायक के जन्मदिन को मनाने के लिए मड़िहान विधानसभा क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला, बकायदा उनकी फोटो को रखकर केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर मनाया गया, इस अवसर पर क्षेत्र के गरीब ज़रूरतमंद लोगो को 56 कंबल, 56 किलो मिठाई, 56 रेडियो तथा बच्चों को टॉफियों का वितरण किया गया, वर्तमान में विधायक जी दिल्ली एवं लखनऊ के दौरे पर होने के कारण स्वयं इस कार्यक्रम में स्वंय उपस्थित नही हो सके, लेकिन उनके कार्यों और जनसेवा की भावना को लोगो ने भावपूर्वक स्मरण करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया, इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे,