मिर्ज़ापुर जनपद और भदोही बार्डर पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में डंकीनगंज के युवक की मौत
मिर्ज़ापुर जनपद और भदोही बार्डर पर बीती रात मोटरसाइकिल दुर्घटना में थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के डंकीनगंज के रहने वाले 18 वर्षीय आयुष की मौत हो गयी , मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल से डंकीनगंज के रहने वाले तीन दोस्त विशाल , आयुष और सूरज किसी काम से प्रयागराज गये हुए थे , सिट्रो से मिली जानकारी जे अनुसार वहा से लौटते समय मिर्ज़ापुर भदोही बार्डर के पास मोटरसाइकिल और किसी अज्ञात वाहन के बीच दुर्घटना हो गयी , जिसमे नगर के थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र डंकीनगंज के रहने वाले 18 वर्षीय आयुष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी , विशाल और सूरज मामूली रूप से घायल बताए गए है , सूचना पर पहुची भदोही जनपद की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई ,