मिर्ज़ापुर चुनार पुलिस ने चोरी के वाहनों का फर्जी कागज तैयार करने वाले गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना चुनार पुलिस ने चोरी किये गए वाहनों का कागज तैयार करने वाले गैंग के चौथे सदस्य को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा , बताया गया कि चोरी कर वह्नोंका कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसे बेचने वाले गिरोह का राजेश यादव चौथा सदस्य है , पुलिस द्वारा बताया गया कि अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 05.09.2022 को थाना चुनार पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था , जिनके कब्जे से चोरी की 02 चार पहिया वाहन टाटा आर्या बरामद किया गया था , दोनो वाहनों पर एक ही नम्बर प्लेट UP-65-BB-2000 लिखा हुआ बरामद किया गया था , उसी गिरोह के चौथे वांछित अभियुक्त राजेश यादव पुत्र पन्नालाल निवासी तेजपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर को आज थाना चुनार क्षेत्र से गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ,