मिर्ज़ापुर चुनार पुलिस ने चार लाख के अवैध गांजा के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना चुनार पुलिस ने आज चार लाख के अवैध गांजा के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार अमित कुमार मिश्रा व उप-निरीक्षक उदय नारायण सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना चुनार पुलिस टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र के पकड़ी का पुरा तिराहा के पास से 1.आयुष पाण्डेय पुत्र अखिलेश पाण्डेय निवासी अलहुआ थाना अदलहाट, 2. राहुल सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी समदपुर थाना अदलहाट, व 3. अंकित पाण्डेय पुत्र विजय पाण्डेय निवासी पार्वती नगर कालोनी भीटी थाना रामनगर जनपद वाराणसी के पास से तलाशी के दौरान 35.400 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया , जिसकी बाजार कीमत करीब चार लाख रुपये बताई गई , पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया ,