मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र से पुलिस ने डीसीएम ट्रक से 20 लाख मूल्य के नशीले सीरप के साथ एक को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र से पुलिस ने डीसीएम ट्रक से 20 लाख मूल्य के ONEREX नशीला सीरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा, बताया गया कि पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम को ये सफलता मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र के चौकी चकगंभीरा के पास चेकिंग के दौरान एक डीसीएम ट्रक संख्याः MH 14 HG 0083 की तलाशी ली गयी तो डीसीएम ट्रक से 100 एमएल के 8374 शीशी अवैध ONEREX नशीला सीरप बरामद हुआ, जिसकी कीमत गाड़ी में सवार सुनील कुमार बैरागी पुत्र स्व0 आमोल दास बैरागी निवासी राजू कालोनी मण्डला थाना मण्डला जनपद मण्डला मध्य प्रदेश के द्वारा 20 लाख बताया गया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना चुनार पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, 319(2), 318(4) बीएनएस पंजीकृत कर नियमानुसार आगे की कानूनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय से जेल भेजा ,