मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र में बाइक अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकराने से दो लोगो की मौत
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र के चचेरी मोड़ के पास बीती रात बाइक अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी , जिसमे मोटरसाइकिल सवार 1. आकाश उर्फ गोलू पुत्र शर्मा सिंह निवासी कस्बा चुनार उम्र करीब 20 वर्ष व 2. रंजन पुत्र विंध्याचल यादव निवासी भक्ति दिलदारनगर जनपद गाजीपुर करीब 22 वर्ष की मौत हो गयी , बताया गया कि दोनों दोस्त दुमदुमा गांव स्थित महामाया सरिया कंपनी में काम करते थे , और नाइट शिफ्ट की ड्यूटी के लिए मोटरसाइकिल से कंपनी जा रहे थे , की रास्ते मे दर्दनाक हादसा हो गया , दोनो दोस्त चुनार थाना क्षेत्र के सराय टेकौर में रहते थे , सूचना मिलने पर मौके पर पहुची चुनार पुलिस ने मृतको के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया ,