मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र में परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र के सराय टेकौर मे युवक पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला करने वाले आरोपियो को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना चुनार पर 14 जून को सीता देवी पत्नी स्व0 प्राणनाथ मिश्र जो सराय टेकौर ने नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध लिखित तहरीर दिया कि पुत्र-पौत्र व परिवारीजन को एक राय होकर लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी , जिसके आधार पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना चुनार पर धारा 147, 323, 352, 452, 504, 506, 308 भादवि पंजीकृत कर लिया गया था , आज पुलिस ने अभियुक्त जयप्रकाश सिंह पुत्र स्व0 महादेव सिंह निवासी सराय टेकौर थाना चुनार को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा दिया गया ,