मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र के एक दुकानदार को बंधक बना 20 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र के एक दुकानदार को बंधक बनाकर उसके परिजनों से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना चुनार पर 25 मई को विकास कुमार सिंह पुत्र दिनेश कुमार सिंह निवासी नयापुरा हांसीपुर फुलहां थाना चुनार के रहने वाले नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध ₹ 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने व बंधक बनाकर मारने पीटने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया था , उक्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर पुलिस ने धारा 386, 342, 323 भादवि पंजीकृत कर इलेक्ट्रानिक एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर घटना से सम्बन्धित अभियुक्त पंकज सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी फुलहां थाना चुनार को गिरफ्तार कर लिया , पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पंकज के विरूद्ध जनपद वाराणसी के रोहनिया थाने पर चोरी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में भी मामला दर्ज है , थाना चुनार पुलिस ने कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया ,