मिर्ज़ापुर चील्ह क्षेत्र के श्रीपट्टी गांव के एक मढहे मे संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग
मिर्ज़ापुर थाना चील्ह क्षेत्र के श्रीपट्टी गांव के एक मढहे मे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से मढहे में रख्खे गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया , मिली जानकारी के अनुसार सुमारू अपने पूरे परिवार के साथ खेत मे काम करने गये हुए थे , संदिग्ध परिस्थितियों में उनके मढहे में आग लग गयी , आग लगने की जानकारी होते ही सुमारू खेत से मढहे की ओर पहुचा , सभी गांव के लोग मिलकर अपने अपने समरसेबल की मदद से आग को बुझाने में कामयाब हो गए , तब तक मढहे का अनाज सहित सारा सामान जलकर राख हो चुका था ,