मिर्ज़ापुर चाट-फुल्की बेचने वाले दुकानदार पर धौंस जमाने वाला पुलिसकर्मी निलम्बित
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिननदं ने चाट-फुल्की बेचने वाले दुकानदार पर धौंस जमाने व उसे फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देने वाले पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी राम विलास पासवान को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया, पुलिस अधीक्षक अभिननदं ने मामले को गंभीरता से लिया कि पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी राम विलास पासवान द्वारा चाट फुल्की विक्रेता के साथ अभद्रता करने तथा फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देने के मामले को संज्ञान लिया कि आम जनमानस में पुलिस की छवि की आरक्षी द्वारा धूमिल किया गया , आरोप को संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच के आदेश दिया ,