मिर्ज़ापुर घर के बाहर बाइक खड़ा करने वाले सावधान गाड़ी ही नही अब पेट्रोल चोर भी है सक्रिय
मिर्ज़ापुर अगर आप अपने घर के बाहर अपनी मोटरसाइकिल रात को खड़ी करते है तो अब आपको डबल सावधान रहने की जरूरत है , क्यों कि गाड़ी चोरी का डर तो वाजिब है ही लेकिन अब चोरों की नजर आपके गाड़ी में भरे पेट्रोल पर भी लग चुकी है , आपको यकीन नही होगा लेकिन cctv में कैद फुटेज बता रहा है कि गाड़ी चोरों के साथ साथ अब पेट्रोल चोर भी रात्रि को सक्रिय रहते है , ये नजर नगर के पैरियाटोला स्थित एक मकान में लगे cctv में पेट्रोल चोरी करते एक युवक कैद हो गया , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , तो सावधान रहिए कही ऐसा न हो रात को आप अपने बाइक में पेट्रोल भरवाए कही जाने के लिए मालूम चले आधे रास्ते मे ही पेट्रोल खत्म हो गया , और आप अपनी बाइक को खिंचते पेट्रोल पम्प की तलाश कर रहे हो ,