मिर्ज़ापुर गंगा प्रदूषण के कर्मचारियों द्वारा कार्य सुस्ती से किये जाने पर मे पालिका अध्यक्ष हुए नाराज
मिर्ज़ापुर नगर में गंगा प्रदूषण के कर्मचारियों द्वारा कार्य बहुत धीमी गति से किये जाने पर आज नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल काफी नाराजी व्यक्त किया , नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल आज दोपहर सीडब्ल्यूआर सफाई को लेकर जलकल अभियंता , गंगा प्रदूषण के नगरीय सहायक अभियंता और अवर अभियंता के साथ गणेशगंज अपने कैम्प कार्यालय पर बैठक किया , दरसल पालिका के जलकल अभियंता ने निरीक्षण के दौरान देखा कि गंगा प्रदूषण के कर्मचारियों द्वारा कार्य बहुत धीमी गति से किया जा रहा है , जिसकी रिपोर्ट जलकल अभियंता ने नपाध्यक्ष को दिया कि कार्य धीमी प्रगति से किया जा रहा है , जो समय पर पूरा होने की कम सम्भवना है , जिस पर नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज अपने कैम्प कार्यालय पर गंगा प्रदुषण के अधिकारियों को बुलाकर सीडब्ल्यूआर की सफाई में ढिलाई बरतने पर नाराजगी व्यक्त किया , उन्होंने कहा कि सात दिसम्बर से ग्यारह दिसंबर तक तय समय सीमा में सीडब्ल्यूआर सफाई को पूरा कर लिया जाए , सीडब्ल्यूआर सफाई की वजह से नगर के उत्तरी सबरी , दक्षिणी सबरी , संगमोहाल , बुंदेलखंडी , महंथ शिवाला , मकरी खोह एवं गणेशगंज सात वार्डो में पेय जलापूर्ति अभी तक मिनी ट्यूबवेल , हैंडपंप एवं टैंकरों की मदद की जा रही है , नपाध्यक्ष ने नगर विकास सचिव और अपर जिलाधिकारी से फोन वार्ता कर तय समय सीमा मे सफाई पूरा करवाने को कहा है , जलकल अभियंता सुधीर वर्मा को रविवार की शाम फिर से कार्य प्रगति की रिपोर्ट देने को कहा गया है , बैठक के बाद नपाध्यक्ष ने कहा कि नगर के इन सात वार्डो में समय से पानी बहाल करने के लिये युद्धस्थर पर कार्य करने को लेकर निर्देशित किया गया है , बैठक में जलकल अभियंता सुधीर वर्मा , गंगा प्रदूषण सहायक अभियंता अबरार अहमद , अवर अभियंता जटा शंकर पटेल सहित कई और लोग मौजूद रहे ,