मिर्ज़ापुर गंगानदी ने फिर धारण किया रौद्ररूप पानी बढ़ने की रफ्तार देखकर तटवर्ती इलाके के ग्रामीणों की चिंता बढ़ी
मिर्ज़ापुर गंगानदी में जलस्तर पिछले कुछ दिनों से घटने के बाद एक बार फिर बढ़ने का रौद्ररूप धारण कर लिया, आज सुबह आठ बजे तक गंगानदी में पानी बढ़ने का सिलसिला जहा 2.916 सेमी प्रति घंटा रहा, तो वही तेज रफ्तार से बढ़ते हुए 12 बजे तक 7.50 सेमी प्रति घंटा की रफ्तार हो गयी, दोपहर 12 बजे तक गंगानदी का जलस्तर 72.440 मीटर तक पहुंच गया , पिछले कई दिनों से गंगा नदी में पानी घटने के सिलसिले शुरू हुआ था, जिससे तटवर्ती ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया था, लेकिन इधर चार दिनों से एक बार फिर गंगानदी में पानी बढ़ने का सिलसिला जारी हो गया है, जिसकी वजह से तटवर्ती इलाके में रहने वाले ग्रामीणों में एक बार फिर बाढ़ को लेकर खतरा मंडराने लगा है , मिर्ज़ापुर में गंगा का चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर तथा खतरे का निशान 77.724 मीटर पर है , आज दोपहर 12 बजे तक गंगानदी का जलस्तर बढ़ते हुए एक बार फिर 72.440 मीटर तक पहुंच गया ,