मिर्ज़ापुर कोतवाली देहात क्षेत्र की विवाहिता को अभय मिश्रा बनकर ले जाने वाला शख्स गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की एक विवाहिता महिला से फेसबुक के माध्यम दोस्ती के दौरान आरिफ नामक युवक ने अभय मिश्रा बनकर उसे लेकर रफूचक्कर होने वाले युवक सहित उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , दरसल पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला किसी तरह से युवक के चंगुल से निकल कर अपने ससुराल पहुच अपने पति के साथ बीते 17 मई को थाने पहुचकर उसके पति द्वारा लिखित तहरीर देते हुए बताया की उसकी पत्नी मायके से अप्रैल माह में किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ कहीं चली गयी थी , जो किसी तरह से वापस आ गयी , पत्नी के आने के बाद उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति द्वारा कॉल करके जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी पत्नी की अश्लील फोटो, वीडियो व ऑडियो व्हाट्सएप पर भेजकर वॉयरल करने तथा उसकी पत्नी को पुनः उठा ले जाने की धमकी दी गयी , थाना कोतवाली देहात पर गम्भीर धारा 366, 420, 342, 376डी, 506, 34 भादवि व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश व 66ई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम पंजीकृत कर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस, एसओजी व थाना कोतवाली देहात की टीमें गठित की गयीं , गठित पुलिस टीमों द्वारा इलेक्ट्रानिक एवं भौतिक साक्ष्यों का संकलन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए , तीन अभियुक्त 1.आऱिफ पुत्र तौफीक खां, 2.इमरोज खां पुत्र तौफीक खां व 3.सहाबुद्दीन पुत्र मंसूर अहमद निवासीगण हसनपुर टैनी थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोबाइल बरामद किया , पुलिस के अनुसार मोबाइल में पीड़िता के अश्लिल फोटो, वीडियो व ऑडियो बरामद किया गया , तीनो अभियुक्तों पर कानूनी कार्यवाही को पुरा कर जेल भेजा गया ,