मिर्ज़ापुर कोतवाली कटरा क्षेत्र से नाबालिग लड़की को बहला कर ले जाने वाला शख्स गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र से नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में नामजद के विरुद्ध लिखित तहरीर दिया था , जिसके आधार पर थाना कोतवाली कटरा पर धारा 363, 366 दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा प्रेम शंकर तिवारी ने मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ अभियुक्त कृश गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता निवासी मकरी खोह थाना कोतवाली कटरा को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ,