मिर्ज़ापुर कोतवाली कटरा क्षेत्र से एक फ्राड कम्पनी निवेशकों का पैसा लेकर फरार
मिर्जापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के अनगढ़ रोड पर ठगी करने वाली एक कम्पनी हजारों निवेशकों का पैसा लेकर फरार हो गयी , मिली जानकारी के अनुसार स्मार्ट बिजनेस कंपनी लोगो को लोन देने के नाम पर दो हजार से लेकर 10 से 15 हजार तक का निवेश कराया था , लोन की आस लिए हजारों लोगों ने ठगी करने वाली कम्पनी पर भरोसा कर अपना जमा पूंजी जमा किया था , आज कंपनी हजारों निवेशक का पैसा लेकर फरार हो गयी , कम्पनी में पैसा जमा करने वालो के9 जैसे ही ये सूचना मिली सभी निवेशक स्मार्ट बिजनेस कंपनी कार्यालय पर पहुचकर हो हल्ला करने लगे , सूचना मिलते ही मौके पर थाना कटरा कोतवाली पुलिस पहुंचकर लोगो को समझते हुए , दफ्तर के गेट को सील कर दिया , साथ ही सभी निवेशकों को थाने बुलाकर उनके निवेश की जानकारी ले रही है ,