मिर्ज़ापुर कोतवाली कटरा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत लगा हत्या का आरोप
मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती ककरहवा मे संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत की ख़बर जैसे ही लड़की के परिजनों को लगा , उन्होंने ससुराली पक्ष पर अपनी बेटी के हत्या का आरोप लगा दिया , दरसल कल बीते शाम थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के बिरोही गाँव निवासी भुआल शर्मा की पुत्री 19 वर्षीय काजल की शादी थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती ककरहवा में बसी शर्मा के साथ पिछले साल 21 मई को हुई थी , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम 5:00 बजे के करीब बंसी शर्मा ने अपने ससुराल फोन द्वारा बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है , मौके पर पहुंचे मायके वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए , पुलिस मौके पर पहुचकर मृत्यका के पति को गिरफ्तार कर लिया , बाकी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , मायके वालों ने अपनी पुत्री के ससुराल वालों के ऊपर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है ,