मिर्ज़ापुर के विन्ध्याचल दर्शन पूजन करने आ रहे श्रद्धालु के चलती स्कार्पियो में लगी आग जलकर खाक
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र में माँ विंध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन करने मुगलसराय से आ रहे श्रद्धालु के चलती स्कार्पियो में अचानक से आग लग गयी, देखते ही देखते स्कार्पियो गाड़ी सड़क पर ही जलकर खाक हो गयी , हम आपको बता दे कि राजकुमार पटेल जो मुगलसराय जनपद चन्दौली के रहने वाले अपने परिवार के साथ स्कार्पियों से विन्ध्याचल दर्शन पूजन करने आ रहे थे, थाना अदलहाट क्षेत्र के प्रतापपुर टोल प्लाजा के पास उनकी स्कार्पियों संख्या UP 67 V 1212 में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गयी, आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारीगण, थाना अदलहाट पुलिस व फायर पुलिस मौके पर पहुँचकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया, तब तक स्कार्पियो गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी, अच्छी बात ये रही कि उक्त घटना में कोई जन हानि नही हुई है, स्कार्पियों सवार सभी 08 दर्शनार्थी आग लगते ही सुरक्षित बाहर निकल गए थे,