मिर्ज़ापुर के अलग अलग थानों से फरार तीन वारण्टी गिरफ्तार 07 लोगो का शान्ति भंग में हुआ चालान
मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थानों से फरार चल रहे तीन वारण्टी को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थानों पर 07 लोगो का शान्ति भंग में पुलिस ने चालान किया, थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा फरार एक वारण्टी शिवनरेश पुत्र नन्हकूराम निवासी ग्राम बदौली थाना कोतवाली देहात को घर से गिरफ्तार किया, थाना ड्रमण्डगंज पुलिस भी एक वारण्टी गुथई पुत्र छिन्हू निवासी ड्रमण्डगंज को गिरफ्तार किया, इसी क्रम में थाना अदलहाट पुलिस भी फरार एक वारण्टी जोखन पुत्र बेचु बिन्द निवासी गोपालपुर थाना अदलहाट को उसके घर से गिरफ्तार किया, सभी गिरफ्तार वारंटियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, तो वही जनपद में शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 07 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता धारा 170/126/135 में चालान किया जिसमे थाना कोतवाली कटरा में 01, थाना विन्ध्याचल में 01, थाना ड्रमण्डगंज में 02, थाना चुनार में 01, थाना जमालपुर में 02 कुल 07 लोगो का पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बीएनएसएस धारा 170/126/135 में चालान किया ,