मिर्ज़ापुर काल करे सो आज आज करे सो अभी मड़िहान विधायक ने कैंसर पीड़ित के सहायता लिए लिखा पत्र
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने आवास पर जनता दरबार मे आये क्षेत्रवासियो की समस्याओं को सुनने के दौरान , उनके विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धनसीरिया के रहने वाले गुड्डू सिंह के पुत्र के कैंसर के इलाज के लिए आवेदन दिया , जिसको संज्ञान लेते हुए , विधायक जी ने काल करे सो आज , आज करे सो अभी की मिसाल को सच साबित करते हुए , कैंसर पीड़ित के सहायता लिए तत्काल पत्र लिखाकर भेज दिया , सारे कार्यवाही में मड़िहान विधायक ने मात्र एक घंटे में सारा कागजी कार्यवाही पूरा करते हुए , पीड़ित को सरकार से मदद का भरोसा दिलाया , विधायक जी के जनता दरबार मे भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ,