मिर्ज़ापुर कछवा भटौली पुल पर सुसाइड नोट रख गायब लड़की को पुलिस ने खोज निकाला
मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र के भटौली गंगा पुल पर 1 अक्टूबर को सुसाइड नोट रखकर गायब लड़की को आज पुलिस ने खोज निकाला , बीते 1 अक्टूबर को एक लडक़ी भटौली गंगा पुल पर एक सुसाइड नोट रखकर पुल से गंगा नदी में कुदकर आत्म हत्या करने की ड्रामा करने का षड्यंत्र रचने वाली गायब लड़की को पुलिस ने खोज निकाला , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर गायब लड़की को मीडिया के सामने पेश कर सारे षड्यंत्र से पर्दा उठा दिया , उस समय सोसाइड की सूचना पर स्थानीय पुलिस , गोताखोर व एस.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा गंगा नदी व आसपास के क्षेत्र में युवती की तलाश किया गया था , पर लड़की नही मिली थी , पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में SIT टीम का गठन कर जांच के निर्देश दिये थे , गठित पुलिस टीम ने इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार लड़की द्वारा रचे गए षड्यंत्र से पर्दा उठाकर लड़की को बरामद कर लिया , इस बात का अभी खुलासा नही हो सका कि लड़की सुसाइड नोट किन परिस्थितियों में रखकर गायब हो गयी थी ,