मिर्ज़ापुर कछवा क्षेत्र से पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को 32 बोर अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया
मिर्ज़ापुर थाना कछवा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को 32 बोर अवैध पिस्टल कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी सदर और थाना कछवां पुलिस के नेतृत्व में अपराधियों के विरूद्ध चल रही कार्यवाही में अवैध असलहा रखने व तस्करी करने वाले अपराधी को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त प्रमोद उपाध्याय पुत्र स्व0 नन्दलाल उपाध्याय रहने वाला ग्राम बधवां थाना कछवां को पकड़ा गया , तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1 पिस्टल 32 बोर 2 जिंदा कारतूस बरामद किया हुआ , अभियुक्त एक शातिर किस्म का पेशेवर आपराधी है , जो थाना कछवां का हिस्ट्रीशीटर (एचएस.संख्या- 62ए) है , जिसके विरूद्ध मिर्ज़ापुर व वाराणसी के थानों पर हत्या , लूट , चोरी व मादक पदार्थों की तस्करी सहित अन्य अपराधों में मामला दर्ज है , गिरफ्तार अभियुक्त को कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ,