मिर्ज़ापुर ओपन पुरुष फुटबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता का मड़िहान विधायक ने किया उदघाट्न
मिर्ज़ापुर विंध्याचल क्षेत्र के भिष्कुरी पहाड़ी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर खेल विभाग एवं जिला प्रशासन के समन्वय से जनपद स्तरीय ओपन पुरुष वर्ग फुटबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , आयोजित खेल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल को खेल आयोजको द्वारा माल्यार्पण कर माँ विंध्यवासिनी देवी का प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया गया , स्वागत समारोह के बाद मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने खेल का उदघाट्न किया , खेल शुरू होने से पहले मैदान में पहुचकर एक-एक खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त कर खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए , इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद एवं अनिल सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रशिक्षक एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे ,