मिर्ज़ापुर ओझला पुल पर खड़ी ट्रैक्टर जनरेटर को तेज रफ्तार ट्रक टक्कर मार रेलिंग तोड़ते पुल पर लटका ट्रैक्टर नदी में समाया
मिर्ज़ापुर थाना विन्धयाचल क्षेत्र के ओझला पुल पर आज एक तेज रफ्तार ट्रक ओझला पुल पर खड़ी ट्रैक्टर जनरेटर को टक्कर मारते रेलिंग तोड़ते हुए खुद पुल की रेलिंग में फंस गया, जब कि ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर जनरेटर नदी में समा गया , जिसकी वजह से मिर्ज़ापुर प्रयागराज रॉड पर यातायात घंटो बाधित रहा , बताया गया कि ओझला पुल पर ट्रैक्टर जनरेटर खड़ा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मार दिया , टक्कर इतना जिरदार था कि ट्रैक्टर पुल के नीचे नदी में जा गिरा, और ट्रक पुल पर हवा में लटक गया , ट्रैक्टर पर सवार दो लोग ट्रैक्टर के साथ नदी में गिरकर डूबने लगे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बचाकर बाहर निकाला, जिसमे से एक की हालत को गंभीर बताया गया, हादसे की वजह से प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग घंटो बाधित रहा, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से पुल पर लटक रहे ट्रक का हटवाया, जिसके बाद प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर आवागमन शुरू हुआ , मिली जानकारी के अनुसार सामने से आ रहे रोडवेज बस को बचाने के चक्कर में ट्रक ने खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मार दिया ,