मिर्ज़ापुर आगामी त्योहारों पर सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका अध्यक्ष सक्रिय बैठकों का दौर शुरू
मिर्ज़ापुर आगामी त्योहारों पर सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल अभी से सक्रिय हो गए है , आज उन्होंने लालडिग्गी के प्रधान कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी , सफाई निरीक्षकों , सफाई नायकों एवं पालिका के तमाम अधिकारियों के साथ एक बैठक किया , जिसमे उन्होंने सफाई नायकों को दुर्गा पंडालो और रामलीला कमेटियों से समन्वय बनाकर साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने का निर्देश दिया , आज के हुए बैठक में नवरात्रि, विजयादशमी , भरत मिलाप एवं दुर्गा पंडालो के आस-पास नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा हुआ , नपाध्यक्ष ने सभी सफाई नायकों को दुर्गा पंडाल एवं रामलीला कमेटियों से समन्वय बनाकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया , उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह त्योहारों का माह है , इसीलिए सफाई व्यवस्था में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जायेगा , दुर्गा पंडालों के आस-पास,भरत मिलाप निकलने वाले मार्गो एवं विजयादशमी के दिन विशेषकर सफाई अभियान चलाकर मार्गो पर चुने का छिड़काव करा जाएगा , अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने कर्मचारियों को दोपहर एक बजे तक नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिये कार्य करने को लेकर निर्देशित किया , बैठक में सफाई नायकों द्वारा टूटी रिक्शा ट्रॉलिओ को लेकर ईओ से अपनी बात रखी , इओ ने सभी ट्रॉलिओ को जल्द ही दुरुस्त कराकर उंन्हे उपलब्ध कराने को लेकर आश्वस्त किया , इस बैठक में जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी , सफाई निरीक्षक नंदकिशोर शर्मा , मधुसूदन सिंह , सफाई नायक करन कुमार , अश्वनी कुमार , आशीष सुदर्शन सहित अन्य और लोग भी मौजूद रहे ,