मिर्ज़ापुर अहरौरा पुलिस भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा पुलिस ने आज एक स्कार्पियो से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया , जब कि स्कार्पियो चालक और उसमें बैठा शख्स भागने में कामयाब रहा , पुलिस जानकारी के अनुसार स्कार्पियो गाड़ी में 40 पेटियों में 480 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब भरी थी , प्रभारी निरीक्षक अहरौरा कुमुद शेखर ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर स्कार्पीओ संख्या BR01 PG 3545 में लदी 40 पेटी में 480 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब जिसमे Royal stage 17 पेटी में 204 शीशी , Blanders pride 12 पेटी में 144 शीशी , व Red level 11 पेटी में 132 शीशी बरामद हुई , जबकि चालक सहित दो व्यक्ति स्कार्पीओ छोड़कर भागने में सफल रहे , पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही पूरा किया जा रहा है ,