मिर्ज़ापुर अहरौरा पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना अहरौरा पर 20 मई को एक युवती ने स्वयं के साथ दुष्कर्म होने व उसका अश्लील वीडियों बनाकर उसके साथ शादी करने का वादा करके मुकर जाने के सम्बन्ध में नामजद आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी , जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर धारा 376, 420 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत कर पुलिस आरोपी की तलाश करने लगी , प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा कुमुद शेखर सिंह व उनकी पुलिस टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त कमलेश यादव पुत्र रामसेवक यादव निवासी देवनाथपुर थाना अहरौरा को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही को पूरा कर आरोपी को जेल भेजा ,