मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र के जरगौ बांध पर मछली मार रहे युवक को ठेकेदार में पानी मे डुबाकर मारने के आरोप में जमकर हुआ बबाल
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के जरगौ बांध पर आज मछली मार रहे युवक को ठेकेदार के लोगो पानी मे डुबाकर मारने के आरोप में स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेकेदार के लोगो को लाठी डंडे से जमकर पीटा, ठेकेदार की कार सहित कई मोटरसाइकिलो को भी तोडफ़ोड़ किया, सूचना मिलने पर दोनों तरफ से चल रहे लाठी डंडे के बीच बीचबचाव करने पहुंची पुलिस भी उपद्रवियों का शिकार हो गयी, एक पुलिस कर्मी को चोट लगने से घायल हो गया, जिसे पानी डालकर उसे होश में लाया गया, बताया गया कि थाना अहरौरा क्षेत्र के जरगौ बांध में कुछ युवक मछली मारने गए थे, तभी ठेकेदार के लोगो द्वारा स्टीमर से वहाँ पहुंचकर युवको को पीटने लगे, एक युवक को पानी में फेक दिया, जिसे तैरना नही आता था, वह डूब कर मर गया, जैसे ही स्थानीय लोगो को इसकी जानकरी लगी, सभी लोग लाठी डंडे के साथ पहुंचकर, ठेकेदार के लोगों पीटने लगे, उनकी कार सहित कई मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ करते हुए, ठेकेदार के उपर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे,