मिर्ज़ापुर अहरौरा के हनुमान घाटी उतरते समय ट्रक का ब्रेक फेल ट्रक पलटी दबकर चालक की मौत
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर अहरौरा हनुमान घाटी उतरते समय अचानक से ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने के कारण ट्रक पलट गयी, जिसमे दबकर उसके चालक जो की मौत हो गयी, तो वही सहचालक घायल हो गया , मिली जानकारी के अनुसार ट्रक का चालक और सहचालक दोनो आपस मे सगे भाई थे, जो जौनपुर के रहने वाले थे, और अपनी खुद की ट्रक चलाया करते थे, आज सोनभद्र से बालू लादकर जौनपुर जा रहे थे कि वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के ग्राम हिनौता हनुमान घाटी के पास उनके ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक सड़क किनारे पलट गया, जिसमे ट्रक चालक बृजेश यादव पुत्र दयाशंकर यादव 25 वर्ष निवासी राजेपुर थाना जाफराबाद जौनपुर की मौत हो गयी , तो वहीं ट्रक का परिचालक राहुल यादव पुत्र दयाशंकर यादव 19 वर्ष घायल हो गया , सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में से फंसे बृजेश यादव और राहुल को किसी भी तरह निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया , जहां डॉक्टरों ने बृजेश को मृत्यु घोषित कर दिया , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आगे की कानूनी कार्रवाई पूरा किया ,