मिर्ज़ापुर अलग अलग थानों से फरार चल रहे चार वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थानों से फरार चल रहे चार वारंटियों को आज पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर सभी को अदालत में पेश किया , थाना जमालपुर पुलिस ने एक वारण्टी नन्द लाल सिंह पुत्र रामहीरा सिंह निवासी कैलहट थाना जमालपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया , तो वही थाना कोतवाली कटरा पुलिस फरार चल रहे वारण्टी 1. लहगर उर्फ बब्लू पुत्र मुन्नालाल कुशवाहा निवासी तेलियागंज थाना , 2. इन्दर उर्फ आशीष पुत्र गिरजा सोनकर निवसी बरौधा कचार थाना कोतवाली कटरा को गिरफ्तार किया , इसी क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस भी वारण्टी जगलाल पुत्र बलई निवासी बरबसा थाना ड्रमण्डगंज को घर से गिरफ्तार कर किया , पुलिस ने सभी गिरफ्तार वारंटियों को न्यायालय में पेश किया ,