मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र हाइवे पर मोटरसाइकिल सवार को हाइवा ट्रक ने मारा टक्कर मौके पर मौत
मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर हाई-वे पर मोटरसाइकिल सवार को पीछे से आ रही हाइवा ट्रक ने टक्कर मार दिया , मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी , पुलिस जानकारी के अनुसार आज समय करीब 15.00 बजे थाना अदलहाट क्षेत्र के समदपुर मुख्य हाई-वे पर मोटरसाइकिल नम्बर UP65 CA2947 सवार आनन्द केसरी पुत्र शिवप्रसाद केसरी निवासी खिरौड़ी थाना अदलहाट उम्र करीब-17 वर्ष को वाराणसी से शक्तिनगर की तरफ आ रही हाइवा ट्रक UP64 BT9909 द्वारा पीछे से टक्कर मार दिया गया , जिससे मोटरसाइकिल सवार आनन्द केसरी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी , सूचना मिलने पर थाना अदलहाट पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव तथा हाइवा ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया गया ,