मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र में प्रेस लिखी गाड़ी से 15 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र से आज अदलहाट पुलिस, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रेस लिखी कार से तलाशी के दौरान 15 लाख रुपये मूल्य के गांजा के साथ दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार करजेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार पर प्रेस का स्टिकर लगाकर दोनो उड़ीसा से गांजा लेकर वाराणसी जा रहे थे, एसपी नक्सल ओ. पी. सिंह ने बताया कि आरोपी पुराने गांजा के तस्कर हैं, उड़ीसा से लेकर वाराणसी में सप्लाई करने जा रहे थे, इनकी गाड़ी से तलाशी के दौरान 52 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए हैं, इन लोगों ने अपनी कार पर प्रेस का स्टीकर इसलिये लगा रखा था, ताकि इनकी गाड़ी पुलिस द्वारा रोककर चेक ना हो सके, पकड़े गए दोनो आरोपी मोहम्मद शादाब, व अली इमाम मिर्ज़ापुर जिले थाना चुनार क्षेत्र के टेकउर के रहने वाले हैं , दोनो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेज दिया गया ,