मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र में जापानी नागरिक का वाहन दुर्घटनाग्रस्त पुलिस ने पहुंचाया एयरपोर्ट
मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र में शक्तिनगर NTPC विजिट कर वाराणसी एयरपोर्ट जा रहे जापानी नागरिक के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, सूचना पर पहुंची अदलहाट पुलिस को जापानी नागरिक द्वारा अपनी फ्लाइट के बारे में बताया तो थाना अदलहाट द्वारा तत्काल वाहन का प्रबंध कर विदेशी जापानी नागरिक को एयरपोर्ट पहुंचाया, पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की विदेशी नागरिक ने सराहना करते हुए धन्यवाद दिया,